National Voters Day 2025:Vot किसी लालच में न देने की हमने शपथ ली: Governor Haribhau Bagde

  • 6:55
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

National Voters Day 2025: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मत किसी लालच में न देने की हमने शपथ ली. किसे मत देना, यह सोचकर वोटिंग करना. वोटिंग अपने आप में बड़ी ताकत है. जो बड़े आदमी को छोटा,छोटे को बड़ा करा सकते हैं. हीरो को जीरो,जीरो को हीरो भी बना सकते हैं. 1952 से 1962,64 तक लोकसभा व राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे.  

संबंधित वीडियो