Rajasthan News: शारदीय नवरात्रि(Shardiya Navratri) में माता की पूजा का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के इन 9 दिन माता के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. देश-विदेश में मौजूद मां जगदंबा के हर एक मंदिर में विशेष अनुष्ठान और पूजा होती है. ऐसे में NDTV राजस्थान(Rajasthan) की टीम भारत-पाकिस्तान सीमा(IND-PAK Border) पर स्थित गडरा रोड़ गांव पहुंचीं है, जहां मां भवानी का एक ऐसा मंदिर है, जिसे 'पानी वाली माता' भी कहते हैं. इस मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं और माता के दर्शन कर पूजा पाठ करते हैं. आइए मां जगदंबा के इस अद्भुत मंदिर के बारे में जानते हैं.