Navratri Special: टोंक जिले के चांदली गांव में ऊंची पहाड़ी पर हिंगलाज माता जी का मंदिर स्थित है...इसके बारे में मान्यता है कि ये मंदिर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बाद भारत में हिंगलाज माता का एकमात्र मंदिर है...जो कि टोंक जिले के चांदली गांव में ऊंची पहाड़ी पर मौजूद है...यहां सैकड़ों सालों से अखंड ज्योत जल रही है...और ऐसा कहा जाता है कि माता अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं...क्या है यहां कि खासियत देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #hinglajmatatemple #rajasthan #latestnews #viralvideo