Navratri Special: श्रीकरणपुर में नग्नी बॉर्डर के दुर्गा मंदिर की ये है अनोखी कहानी

  • 7:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Durga temple of Karanpur: देश की सरहद को सुरक्षित रखने में सेना के जवान तो अपनी भूमिका निभाते ही है, लेकिन सुरक्षा के साथ साथ आस्था भी इसमें अपनी विशेष भूमिका निभाती है. भारत-पाक सीमा (India-Pak border) के निकट दो मंदिर ऐसे हैं, जिनकी आस्था और चमत्कार के चर्चे दूर-दूर तक फैले हैं. इनमें एक जैसलमेर जिले का तनोट माता मंदिर है. वहीं, दूसरा मंदिर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर (Srikaranpur) इलाके की नग्गी पोस्ट पर है.  

संबंधित वीडियो