NEET Paper Leak 2024: SJP Medical College, Bharatpur के दो छात्र निलंबित

  • 2:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

NEET Paper Leak 2024: नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पेपर लीक और सॉल्विंग से जुड़े गंभीर मामले में भरतपुर की एसजेपी मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई सीबीआई की ओर से दर्ज चार्जशीट और नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देशों के आधार पर की गई है. निलंबित छात्रों में कुमार मंगलम विश्नोई (बैच 2022) और दीपेंद्र शर्मा (बैच 2023) शामिल हैं. #SJPMedicalCollege #Bharatpur #neetpaperleak2024 #paperleakcase #neetpaperleak2024 2024

संबंधित वीडियो