NIA raided in Deeg-Mewat: राजस्थान के डीग मेवात में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने अवैध हथियार मामले में पांच स्थानों पर दबिश दी. सांवलेर गांव में फोन लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी जावेद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. उसके घर से 3 फोन जब्त किए गए. अन्य ठिकानों से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ चल रही है. एनआईए ने चार लोगों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है