Rajasthan Knowledge Enhancement Programme: राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने किसानों की उन्नति और ज्ञानवृद्धि के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत राज्य के 100 प्रगतिशील किसानों को विदेश भेजा जाएगा. इस पहल को ‘नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम’ के नाम से जाना जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. #RajasthanKnowledgeEnhancementProgramme #FarmersEmpowerment #AgriculturalDevelopment #GlobalExposure #FarmerTraining #SustainableAgriculture #AgriculturalInnovation #RajasthanNews