Obesity: कभी मोटापा खाते-पीते घरों की निशानी माना जाता था लेकिन वक्त बदल चुका है और मोटापा यानी Obesity अब बीमारी की निशानी के तौर पर ज़्यादा पहचाना जाने लगा है. मोटापा अपने साथ एक नहीं कई बीमारियां लेकर आता है. आज ये दुनिया के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बन चुका है. =