Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में रविवार सुबह कुश्ती संघ के चुनाव संपन्न हुए हैं. इस चुनाव में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता (Rajeev Dutta) को कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया है. राजीव दत्ता के अध्यक्ष चुने जाने पर कुश्ती से जुड़े पहलवानों ने खुशी जाहिर करके उनको शुभकामनाएं दी है. #RajasthanNews, #Jaipur, #WrestlingFederation, #RajeevDatta, #OmBirla, #Wrestlers, #SportsLeadership, #ElectionResults.