Alwar News: अलवर ग्रामीण क्षेत्र में प्याज की फसल के बारिश में भीगने से बचने के लिए खेत पर ही कूलर पंखे लगाए. लेकिन अब लगातार बारिश का मौसम होने के कारण अब खेत पर ही टेंट लगाने को किसान मजबूर हो गए. बारिश से प्याज को बचाने के लिए पूरे खेत में लगे टेंट लगा रहे हैं. #AlwarNews #OnionCrop #FarmersInnovation #RainDamage #RajasthanWeather #RuralIndia