Padma Awards 2024: गणतंत्र दिवस पर राजस्थान की इन चार हस्तियां पद्मश्री से सम्मानित

  • 27:57
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2024

Padma Awards 2024: 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा की गई. देशभर से चयनित लोगों में राजस्थान की 4 हस्तियां भी शामिल है। इसमें कला के क्षेत्र में जयपुर के 93 साल के धुव्रपदाचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग, बीकानेर के मांड गायक अली मोहम्मद-गनी मोहम्मद और भीलवाड़ा के बहरूपिया कलाकार जानकी लाल के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में माया टंडन को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

संबंधित वीडियो