Padma Awards 2024: कौन हैं राजस्थान के जानकी लाल जिन्हें मिला पद्म श्री अवार्ड

  • 1:44
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2024

गणतंत्र दिवस से पहले केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार (Padma Award) का ऐलान कर दिया है. वहीं, पद्म श्री (Padma Sri) पुरस्कार के लिए 34 नामों को सलेक्ट किया गया है. जिसमें एक नाम जानकी लाल का है जो राजस्थान के रहने वाले हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले जानकी लाल को पद्म श्री अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया है. जानकी लाल (Janakilal) को भीलवाड़ा के बहरूपिया बाबा के नाम से भी जाना जाता है. चलिए आपको 81 साल के जानकी लाल जी के बारे में बताते हैं.

संबंधित वीडियो