Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की जैसे शामत आ गई है. भारत लगातार उस पर शिकंजा कस रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुक्रवार को सिंधु जल समझौता के निलंबन को लेकर बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Meeting) और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब 45 मिनट लंबी बैठक में पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के तरीकों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तीन प्रमुख विकल्पों, अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक, पर विचार किया गया. सरकार का स्पष्ट इरादा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न जाने दिया जाए. इस बीच पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. #PahalgamTerrorAttack #LOC #Pakistan#AdilHussain #AirForce #Rafale #pahalgam #jammukashmir #terrorattacks #baramulla #pahalgam #jammuattack #terrorattack #jammukashmir #pahalgamkashmir #amarnathyatra #srinagar #poonch