इस साल पाली जिले में हुई भारी बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बांध लबालब हैं, नदियां उफान पर हैं, और सबसे ज़्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। खेतों में आज भी डेढ़ फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे रबी की बोई हुई फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। मूंग, ज्वार और ग्वार जैसी खरीफ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, और किसान अब अगली फसल बोने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि खेत खाली नहीं हुए हैं और खाद-बीज भी मुश्किल से मिल रहा है। कई किसानों ने कर्ज लेकर फसलें लगाई थीं, लेकिन बारिश ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।