Pali News : पाली के Narlai Village में करंट से तेंदुए की मौत

  • 1:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

पाली (Pali) के नारलाई गांव (Narlai Village) में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक डेढ़ साल के तेंदुए की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. यह हादसा एक खेत में दीवार निर्माण के दौरान हुआ, जब तेंदुआ विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया. यह पैंथर नारलाई क्षेत्र में विचरण कर रहा था और इस क्षेत्र में कई बार पैंथर देखे गए हैं. वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है. इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को और अधिक उजागर किया है. 

संबंधित वीडियो