पाली जिले का गिरधड़ा गांव पिछले दस सालों से टूटी पुलिया और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। बांडी नदी पर बना पुल बार-बार टूट जाता है, जिससे लोगों को 15-20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है, यहां तक कि अंतिम संस्कार के लिए भी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अस्पताल भी बारिश में पानी से घिर जाते हैं। प्रशासन के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। देखिए NDTV राजस्थान की यह ग्राउंड रिपोर्ट, जहां ग्रामीण सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं। #Pali #GiradadaVillage #BrokenBridge #Waterlogging #BandhiRiver #RajasthanInfrastructure #RuralIssues #GovernmentNegligence #NDTVRajasthan