प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जयपुर (Jaipur) में जनसभा में ईआरसीपी प्रोजेक्ट (ERCP Project) की शुरुआत की, जिससे 21 जिलों को पीने का पानी और सिंचाई मिलेगा. उन्होंने डबल इंजन सरकार की सराहना की और कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक और भर्तियों में घोटालों पर कार्रवाई की है. पीएम मोदी (PM Modi) ने किसानों और महिलाओं के लिए योजनाओं का जिक्र किया और केंद्र सरकार से राजस्थान को हर मदद देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी सराहा, और इसे विकास का नया अध्याय बताया.