Panther In Banswara: CCTV वीडियो में दिखा पैंथर, इलाके में दहशत का माहौल

  • 2:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

Leopard In Banswara: बांसवाड़ा शहर की कॉलोनी में तेंदुआ के मूवमेंट से दहशत फैल गई. शहर के रिहायशी इलाके में तेंदुए के मूवमेंट की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. यह मामला शहर की वाडिया कालोनी में खेल स्टेडियम के पीछे स्थित क्षेत्र का है. तेंदुए का यह मूवमेंट सीसीटीवी मे कैद हुआ. इसके बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम पहुंची, जो तेंदुए की तलाश कर रही है. #pantherattack #panther #banswaranews #breakingnews #rajasthannews

संबंधित वीडियो