टोंक(Tonk) के एक स्कूल(School) में उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रार्थना(Panther) के दौरान अचानक एक पैंथर का शावक पहुंच गया। स्कूल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए शावक को एक कमरे में बंद कर दिया और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। शावक के स्कूल में आने से बच्चों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।