राजस्थान (Rajasthan) में डीग (Deeg) जिले के निमला गांव में फर्जी मैरिज ब्यूरो (Fake Marriage Bureau) के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. यह फर्जी मैरिज ब्यूरो निमला गांव में स्थित है. इसने राजस्थान और हरियाणा के लोगों से अब तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है. जब लोगों को इस फ्रॉड का पता चला तो वे अपने पैसे वापस पाने के लिए लगातार फर्जी मैरिज ब्यूरो के चक्कर लगा रहे हैं. मामला बढ़ने पर शुक्रवार को निमला गांव में पंचायत हुई. जिसमें फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक सेकुल ने स्वीकार किया है कि उसके और उसके अन्य साथियों के पास जनता के 8 करोड़ रुपए हैं, जो उन्होंने ठगे हैं. साथ ही पकड़े जाने के डर से उसने यह भी कहा है कि वह यह पैसा जल्द ही जनता को लौटा देगा.