Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन वहां ऐसी घटनाएं बढ़ रहती हैं, जिसमें आवारा पशुओं की वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. ताजा घटना, त्रिवेणी प्याऊ से संतोषी माता मंदिर को जाने वाले रास्ते की है, जहां एक आवारा सांड ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया. सांड ने अचानक युवक की चलती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस वजह से युवक उछलकर नाली में जा गिरा. इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें सांड युवक पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है.