RajsthanElection2023: राजस्थान (rajsthan) में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर कांग्रेस (congress) ने तैयारी शुरू कर दी है, कांग्रेस (congress) नेता सचिन पायलट (sachin pilot) दो दिवसीय टोंक (tonk) दौरे पर हैं, इस दौरे के दौरान सचिन पायलट (sachin pilot) ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे, इसके साथ वे जनसुनवाई भी करेंगे. #rajasthan #rajsthanelection2023 #rajsthannews #sachinpilot