PM Modi in Jaipur: नदी जोड़ने में देरी की जिम्मेदार Congress, ERCP पर बोले PM | Latest News

  • 19:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Jaipur PM Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के सामने सीएम भजनलाल शर्मा और एमपी के सीएम मोहन यादव ने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाया. इस दौरान तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से लिखे घड़े में मिलाया गया. इसी साल 24 जनवरी को दिल्ली में किया गया पीकेसी-ईआरसीपी का समझौता ज्ञापन (MoU) आज (MoE) बन गया है. #jaipurnews #pmspeech #vasundhararaje #pmmodi #shekhawati #bhajanlalsharma #latestnews

संबंधित वीडियो