भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi )मंगलवार को राजस्थान आए. वे यहां करीब 3 घंटे रहे. इस दौरान उन्होंने जयपुर के दादिया में 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सबसे जरूरी, पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करके राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने जल संकट को खत्म कर दिया. पीएम ने कहा कि उनके लिए पानी पारस है. पानी की कमी के दुख को वो समझते हैं. इसीलिए दो राज्यों के बीच 20 साल पुराने झगड़े को खत्म करके जनता को यह सौगात दी गई है. अब लोगों को पीने के लिए या फिर फसलों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होगी.जानिए पूरी खबर...