Budget 2024: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है जो 9 फरवरी को समाप्त होगा. कल यानी 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसके आखिर में इस संसद ने बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था. वो फैसला था, नारी शक्ति वंदन अधिनियम. उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा कि किस तरह कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य और शौर्य को अनुभव किया. आज जब बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट, एक तरह से ये नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है.'