Pokhran II Nuclear Tests Anniversary: 11 मई, यही वो ऐतिहासिक दिन था जब हिन्दुस्तान परमाणु शक्ति से लेस देश बना था. अमेरिका (America) के अत्याधुनिक सैटेलाइट से बचाकर लंबी तैयारी के बाद 11 व 13 मई 1998 को पोकरण (Pokaran) फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए सिलसिलेवार पांच परमाणु धमाकों से पोकरण (खेतोलाई) की धरा गूंज उठी थी. लेकिन उसकी आवाज एशिया ही नहीं, अपितु विश्व भर में सुनाई पड़ी थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं आज से 26 साल पहले की, जब ऑपरेशन 'शक्ति' पोकरण द्वितीय (Pokhran-II) के नाम से भारत ने सम्पूर्ण विश्व को आंख दिखाकर अपनी धाक जमाई थी.