Lovely Kandara के Encounter केस में Police Officers को झटका

  • 6:11
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2025

Lovely Kandara Case News: राजस्थान के जोधपुर में करीब सवा तीन साल पहले कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा मामले में अब सीबीआई जांच करेगी. पुलिस ने इसे एनकाउंटर करार दिया था तो लवली के परिजनों और रिश्तेदारों ने इसे पुलिस के हाथों मर्डर का मामला बताकर सीबीआई जांच की मांग की गई थी. इसके बाद तत्कालीन गहलोत सरकार ने अपना कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले इस मामले को सीबीआई जांच के लिए दिल्ली भेजा था.  

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST