कोटा से अगवा हुई छात्रा के पुलिस ने खोले कई बड़े राज!

  • 7:42
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2024
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा जो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपूरी (Shivpuri) की रहने वाली है, उसका सोमवार (18 मार्च) को अपहरण हो गया. वहीं अब तक किडनैप (Kidnap) हुई छात्रा के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चला है. हालांकि, अपहरण करने वाले अपराधियों ने खुद छात्रा की फोटो उसके पिता को भेजा और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां पुलिस (Police) ने दावा किया है कि छात्रा किसी भी कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) में नहीं पढ़ती थी. और ना ही किसी पीजी में रहती थी.

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST
11am_raj
6:56
दिसंबर 02, 2025 12:06 pm IST