राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बढ़ते नेटवर्क पर पुलिस अब अंतिम प्रहार करने की मुहिम में जुट गई है। बीकानेर में 400 से अधिक पुलिस जवानों ने एक घर को घेर कर गैंग के गुर्गों को पकड़ा, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। गैंग द्वारा हथियारों की तस्करी और व्यापारियों से रंगदारी की घटनाओं से प्रदेश में डर का माहौल है। पुलिस का मुख्य लक्ष्य गैंग के फाइनेंशियल नेटवर्क को तोड़ना है। जानिए कैसे पुलिस गैंग के आतंक को खत्म करने की कोशिश कर रही है और युवाओं को अपराध की दुनिया में जाने से कैसे रोका जा सकता है।