राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने तस्करी के खिलाफ बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान 2 करोड़ रुपये के डोडा चूरा और अफीम तस्करी के मामले में बीते 2 सालों से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी तस्कर को राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Rajasthan Anti Gangster Task Force) और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. तस्करी के इस मामले में पुलिस इसके 2 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.