प्रतापगढ़: अफीम की खरीद पूरी श्रमिकों को किया गया सम्मानित

  • 1:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024
Rajasthan News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) की ओर से अफीम डोडा की खरीद के लिए लगाए गए तौल केंद्र का आज समापन हो गया. बीती 16 अप्रैल से शुरू किए गए इस तौल केंद्र पर आज अंतिम दिन 6 गांव के 62 किसानों (Farmers) का अफीम डोडा तौला गया. सीपीएस पद्धति से खेती करने वाले जिले के 202 गांव के 2078 किसानों का इस दौरान अफीम डोडा (opium doda) विभाग की ओर से तौल कर उन्हें 2 करोड़ 67 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया

संबंधित वीडियो