Pravasi Rajasthani Diwas: पीयूष गोयल ने वैश्विक मंच पर राजस्थानियों के योगदान को याद करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में एक करोड़ से भी ज्यादा प्रवासी राजस्थानी रहते हैं, जिन्होंने अलग-अलग कोनों में देश की इज्जत बढ़ाई है. गोयल ने लोकप्रिय कहावत का जिक्र करते हुए कहा, 'जहां ना पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी', यह कहावत आप लोगों ने सही साबित की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश या देश के किसी भी कोने में चले जाएं, वहां एक सफल राजस्थानी और एक राजस्थानी समाज जरूर मिलेगा, #rajasthannews #pravasirajasthanisammelan #cmbhajanlalsharma #breakingnews #rajasthan #jaipur #jaipurnews #bjp #ndtvrajasthan #breakingnews #marwadi #piyushgoyal #rajasthaniclture