60 सालों से 'पांडुन का कड़ा' गाने वाले गफरुद्दीन मेवाती जोगी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

  • 6:12
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2024
Rajasthan News: गफरुद्दीन मेवाती जोगी (Gafaruddin Mewati Jogi) अन्तरराष्ट्रीय लोक कलाकार/भपंग वादक कलाकार को अब संगीत नाटक अकादमी दिल्ली में राष्ट्रपति के द्वारा एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. डीग (Deeg) जिला मेवात के यह पहले ऐसे भपंग वादक कलाकार होंगे, जिनको राष्ट्रपति संगीत नाटक अकादमी (Sangeet Natak Academy) फेलेसिप के द्वारा सम्मनित किया जाएगा. सुनिए गफरुद्दीन मेवाती जोगी से खास बातचीत..

संबंधित वीडियो