राजस्थान सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य, अतिरिक्त प्रधानाचार्य और अधीक्षकों की नियुक्ति के लिए नए नियम जारी किए हैं। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, जिनसे डॉक्टरों की जवाबदेही बढ़ेगी और अस्पतालों का कामकाज सुधरेगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि इन बदलावों से स्वास्थ्य क्षेत्र में पारदर्शिता और कुशलता आएगी।