Jaipur Central Jail से दीवार फांद फरार हुए कैदी, High Security पर सवाल | Top News | Latest News

  • 10:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

जयपुर सेंट्रल जेल, जिसे राजस्थान की सबसे सुरक्षित और हाई-टेक जेल माना जाता है, वहां से दो कैदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि कैदियों ने एक साधारण पाइप का इस्तेमाल कर इस नामुमकिन काम को अंजाम दिया। यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है, जब बैरक नंबर 13 में बंद अनस और नवल किशोर नाम के दो चोर जेल से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने एक कैदी अनस को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

संबंधित वीडियो

4th_Grade_Exam
6:26
सितंबर 21, 2025 11:03 am IST