Pushkar Mela 2025: आज ध्वजारोहण के साथ होगा पुष्कर मेला 2025 का शुभारंभ | Viral Video | Rajasthan

  • 19:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2025

Rajasthan News: पुष्कर मेला 2025 का शुभारंभ आज ( 30 अक्टूबर) को परंपरागत धूमधाम के साथ होगा. इस मौके पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह में छात्राओं द्वारा मांडना प्रतियोगिता और समूह नृत्य क‍िया जाएगा. इसके बाद स्थानीय और विदेशी टीमों के बीच 'चक दे राजस्थान' फुटबॉल मैच खेला जाएगा. सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान और रंगोली सजावट और 6.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा. रात 7 बजे मेला मंच पर हास्य कार्यक्रम और राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां मेले की पहली रात को रंगीन बना देंगी. #pushkarfair2025 #rajasthan #viralvideo #diyakumari #pushkarfair

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST