नासिक के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी प्याज मंडी, अलवर, इस बार किसानों के लिए मुश्किलों का पहाड़ लेकर आई है. यहाँ की मीठी प्याज की पूरे देश और विदेशों में भी भारी डिमांड रहती है, लेकिन इस बार यही प्याज किसानों को रुला रही है. मंडियों में दाम इतने कम मिल रहे हैं कि किसानों की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. फसल अच्छी होने के बावजूद, कम भावों के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. आखिर क्यों अलवर की यह खास प्याज किसानों के लिए बोझ बन गई है? इस रिपोर्ट में जानिए पूरी कहानी और किसानों की आपबीती. #AlwarOnion #OnionCrisis #FarmerDistress #RajasthanFarmers #OnionPrices #AgricultureCrisis #CropLoss #AlwarMandi #SweetOnion #OnionDemand #FarmIssues #FarmersPlea