भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Veteran Spinner R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से सन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने गाबा में टेस्ट के ड्रा होने के बाद फैसला सुनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मेरा सयम यहीं खत्म होता है. रोहित शर्मा भावुक होकर गले लग गए. अश्विन ने रिटायरमेंट के दौरान कहा, "मैं इस समय काफी इमोशनल हूं और मैंने अपने करियर का भरपूर लुत्फ उठाया है". अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में खेलकर किया था. अपना आखिरी मैच अश्विन ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और इस दौरान 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने वनडे में 116 मैच में 156 विकेट लिए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैच खेलकर कुल 72 विकेट अपने नाम किए.