Rain in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती ठंड के बीच कई जिलों में मावठ का भी असर दिखने लगा है. आज (23 दिसंबर) चूरू जिले में झमाझम बारिश हुई. मेघ गर्जना के साथ जिले भर में कही हल्की तो कही तेज बारिश देखने को मिली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, आज सुबह सीकर (Sikar) के फतेहपुर में भी बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका असर 25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. #rajasthan #winterrain #ChuruRain #westerndisturbance #BikanerWeather #SriganganagarRain #Anupgarh #SikarWeather #DecemberRain #ColdWave #IMDForecast #Mawath #RajasthanWeather