Rajasthan: पानी में सड़ गया 90 हज़ार क्विंटल सरकारी गेहूं, सुजानगढ़ में डूब गया FCI गोदाम। Farmers News

  • 8:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2025

Sikar News: सुजानगढ़ में करोड़ों रुपए का सरकारी गेहूं खराब सिस्टम की लेचर व्यवस्था के चलते खराब हो रहा है. एफसीआई गोदाम में आठ दिन से 21 करोड़ से ज्यादा का 90 हजार क्विंटल राशन का अनाज (गेहूं व चावल) पानी में डूबा हुआ है. अब तो सड़ांध भी मारने लगा है. हद ये है कि एफसीआई के जिम्मेदार अफसर सवालों के जवाब तक नहीं दे रहे. सिर्फ बचना चाह रहे हैं. अनाज के सड़ांध मारने के कारण प्रशासन ने महामारी फैलने का अलर्ट तक जारी कर दिया है. #SikarNews #SujangarhScam #FCI #RationScam #GrainSpoilage #GovernmentNegligence #PublicMoneyWasted #FoodSecurity #RajasthanNews #Corruption

संबंधित वीडियो