Rajasthan : अस्पताल(Hospital) में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक है। प्रशासन द्वारा स्वच्छता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अस्पताल(Hospital) के अंदर गंदगी और अव्यवस्था का आलम है। मरीजों(Patients) और उनके परिजनों को साफ-सफाई की कमी के कारण परेशानी हो रही है. देखिए इस खास रिपोर्ट में.