Air Qulity Index: साफ हवा के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन हवा के प्रदूषित होने का सिलसिला लगातार जारी है. जो चिंता का विषय है. बुधवार को पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन आतिशबाजी की परंपरा है. कई राज्यों में सरकार और प्रशासन ने वायु प्रदूषण की संभावित स्थिति को देखते हुए आतिशबाजी को प्रतिबंधित किया है. लेकिन इसके बाद भी जमकर पटाखे चलाए जा रहे हैं. इससे आबोहवा लगातार बिगड़ती जा रही है.