Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में भू-प्रबंधन, पेयजल योजनाओं और कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर बहस हुई. इस दौरान भू-प्रबंधन में हुई गलतियों को सुधारने के मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ. गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामकेश मीणा ने सरकार से पूछा कि राजस्व रिकॉर्ड में हुई गलतियों को सुधारने के लिए सरकार कोई विशेष अभियान चलाएगी या नहीं. #RajasthanAssembly #revenuerecorderrors #landmanagement #watersupplyissues #agriculturalcollegeconstruction