Rajasthan Assembly: आदिवासी इलाकों में घटिया खाद्य सामग्री की सप्लाई का मामला विधानसभा में गूंजा है। सरकारी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं और बीजेपी विधायकों(BJP MLAs) ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है। विधायक अनिल कुमार कटारा का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों(Anganwadi Centers) और छात्रावासों में घटिया खाद्य सामग्री की सप्लाई की जा रही है, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत को गंभीर खतरा है।