राजस्थान विधानसभा चुनाव ( Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले राजस्थान सरकार ने जाति जनगणना (Caste census) कराने को लेकर अधिसूचना जारी की है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने संसाधनों के जरिए जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी. राज्य के सभी नागरिकों के जाति आधिरत सर्वेक्षण द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के संबंध में अद्यतन जानकारी और आकड़ें एकत्र किए जाएंगे. जातिगत गणना को लेकर अब राज्य में सियासत गर्म हो गयी है. बीजेपी नेता राजवर्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore) ने कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पास चुनाव में उतारने के लिए कोई चेहरा नहीं है इसलिए वो चुनाव से पहले जातिगत गणना कराकर ध्यान भटकाना चाह रही है.