Rajasthan Budget 2024: प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma)ने बजट के बाद प्रेस वार्ता कर कहा- बजट में बिजली,पानी,किसान,युवा,महिला सब पर ध्यान दिया गया है. संकल्प पत्र के एक-एक वादे को सरकार पूरा करेगी. योजनाएं बनती हैं और पूरी होती हैं. परिवर्तित बजट 2024-25 विजन पर आधारित है. पीएम मोदी ने 2014 के बाद एक विजन 2047 तक के भारत को लेकर दिया है. हमारा राजस्थान का बजट भी 2047 तक के विजन को सामने रखते हुए पेश किया है. हमने हर वर्ग के लिए ये बजट दिया है. हमारी सरकार बिजली और पानी के लिए कटिबद्ध है. आज का मुद्दा में हम राज्य के बजट और विजन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. किस वर्ग को क्या मिला. क्या बाकी रहा. जिसकी उम्मीद आगे के लिए बाकी है.