राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-election) के लिए बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. 7 विधानसभा सीटों के वोटर्स शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकते हैं. दौसा (Dausa) , झुंझुनूं (Jhunjhunu) , देवली उनियारा (Devli Uniara), रामगढ़ (Ramgarh) , खींवसर (Khinvsar) , सलूंबर (Salumbar) और चौरासी (Churasi) में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस दौरान राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके. पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों के आसपास तैनात किया गया है. सभी प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी.