Rajasthan By Election Result 2024 : Khinvsar में बड़ा उलटफेर, BJP के Revant Ram ने बनाई जबरदस्त बढ़त

  • 6:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2024

खींवसर उपचुनाव (Khinvsar by-election) में एक बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां बीजेपी (BJP) के रेवंत राम डांगा (Revant Ram Danga) ने अपनी बढ़त बना ली है. इस राउंड के नतीजों में रेवंत राम डांगा ने विपक्षी दलों को पछाड़ते हुए जबरदस्त बढ़त हासिल की है. चुनावी माहौल में ये बढ़त बीजेपी के लिए उत्साहजनक साबित हो रही है, जबकि विपक्षी दलों के लिए यह चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है. खींवसर की राजनीति में यह बदलाव आगामी राउंड्स और नतीजों पर असर डाल सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विपक्ष वापसी कर पाता है या बीजेपी अपनी बढ़त कायम रखेगी.

संबंधित वीडियो