Rajasthan Upchunav Result 2024 Live Updates: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज फैसले की घड़ी है. शनिवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है, जो देर शाम तक जारी रहेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की गई, जो करीब आधा घंटे में पूरी हो गई. इसके बाद EVM मशीनों के वोटों को गिनने का काम शुरू हुआ, जो कुल 141 राउंड में पूरा होगा. ये पूरी प्रक्रिया थ्री-लेयर सिक्योरिटी (Three-Layer Security) के बीच हो रही है. सबसे पहले 100 मीटर का घेरा पुलिसकर्मियों का है. दूसरे 100 मीटर के घेरे में RAC की सुरक्षा है. जबकि गेट पर CRPF के जवान तैनात है. शुरुआती रुझान कुछ ही समय बाद आने लगेंगे, जो समय के साथ आंकड़ों में बदलते नजर आएंगे. शाम तक सभी 7 सात सीटों का रिजल्ट आपके सामने होगा. और वहीँ उपचुनाव (By- Election) के अभी तक आये सात सीटों के रूझानों में बीजेपी 4 सीटों पर आगे कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.