राजस्थान उपचुनाव (Rajasthan by-poll) में इस बार सियासी माहौल गरमाया हुआ है. 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी (BJP) और विपक्ष के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी जहां अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं विपक्ष भी इन सीटों पर कब्जा करने के लिए जोर-शोर से मैदान में उतरा है. इस मुकाबले में नतीजे सियासी भविष्य को प्रभावित करने वाले हो सकते हैं. मतगणना के दिन सभी की नजरें इन सीटों के परिणामों पर टिकी होंगी, क्योंकि ये चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) का संकेत दे सकते हैं. क्या बीजेपी बाजी मारेगी या विपक्ष बड़ा उलटफेर करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.